logo

राज्य में पहली बार बालिका सैनिक स्कूलों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन,8 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा बालिकाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर


जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत चरणबद्ध रूप से प्रथम चरण में सम्मिलित दो बालिका सैनिक स्कूलों के लिए चयन परीक्षा 2026 का आयोजन 8 मार्च 2026 को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इस संबंध में विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह चयन परीक्षा पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक स्कूल जयमलसर बीकानेर एवं महाराव शेखाजी बालिका सैनिक स्कूल सीकर में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा विभाग द्वारा प्रथम बार आयोजित की जा रही है। प्रत्येक बालिका सैनिक स्कूल में 80-80 सीटों कुल 160 सीटों का प्रावधान है।
पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया
राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं की बालिकाएं इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से 12 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक आमंत्रित किए गए थे जिसे बढ़ाकर अब 24 जनवरी 2026 कर दिया गया है।
राज्य की मूल निवासी वे बालिकाएं जो कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं तथा जिनके विद्यालय शाला दर्पण पीएसपी पोर्टल से जुड़े नहीं हैं अथवा नवोदय विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय कॉन्वेंट विद्यालय इत्यादि में अध्ययनरत हैं उनके आवेदन संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा द्वारा विभागीय पोर्टल पर ऑफिस लॉगिन आईडी के माध्यम से नियमानुसार पूर्ण किए जाएंगे। ऐसी बालिकाएं ऑफलाइन आवेदन भरकर संस्थाप्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जमा कराएंगी।
आरक्षण व्यवस्था

प्रवेश में राजकीय नियमानुसार आरक्षण देय होगा। यह पहल बालिकाओं को अनुशासन नेतृत्व देशसेवा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलेगी।

2
67 views