logo

पटवा बस्ती के विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारीयां जोरों पर,26 जनवरी को प्रभात फेरी से होगा आगाज


जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
पटवा बस्ती मेँ 28 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के निमित्त आज एक बैठक माताजी भवन मेँ समिति उपाध्यक्ष जीवनलाल दलाल की अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुई।जिसमें हिन्दू सम्मेलन मेँ विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन के तहत प्रभात फेरी कलश यात्रा झाँकियां बैनर लगवाना प्रत्येक सनातनी घर पर भगवा ध्वज पताका लगवाना मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से संतो के सानिध्य मेँ राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियाँ गीत भजन व कार्यक्रमों मेँ भाग लेने वाले विशेष जन को सम्मानित करना एवं सहभोज करने का निर्णय लिया।समिति के प्रचार प्रमुख संजय छंगानी ने बताया कि विराट हिन्दू सम्मेलन का आगाज 26 जनवरी को प्रात प्रभात फेरी से होगा। प्रात 7 बजे माताजी भवन दलाल पाड़ा से प्रभात फेरी में पटवा बस्ती के प्रबुद्ध जन सनातनी भजन- वाणी करते हुए बस्ती के प्रत्येक मोहल्ले मेँ घर घर जाकर सनातनीयों से बात कर सम्मेलन मेँ लाने का प्रयास करेंगे।
इसी क्रम मेँ 26 जनवरी सांय 8 बजे दलाल पाड़ा स्थित माताजी भवन में श्री गजटेड हनुमान मन्दिर मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा।मातृशक्ति द्वारा घर घर सम्पर्क कर पीले चावल देकर सम्मेलन मेँ आने का न्योता दिया जायेगा।
27 तारीख को कलश यात्रा बस्ती के प्रत्येक मोहल्ले से निकलेगी। जिसमें मंगल कलश लिए मातृ शक्ति एवं बालिकाएं भाग लेगी कलश व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। 27 तारीख को युवा वर्ग द्वारा वाहन रैली निकाल कर हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक परिवार को आने का संदेश दिया जाएगा।28 तारीख को प्रत्येक सनातनी के घर के आगे रंगोली बनाने का निवेदन किया गया है। सायं 5 बजे संतो के आशीर्वाद में भव्य आयोजन माहेश्वरी सभा भवन मलका पोल मेँ आयोजित किया जायेगा। जिसमें सह भोज परिवार स्नेहमिलन रखा गया है।बैठक मेँ आयोजन समितिसह संयोजक अशोककुमार जोशी सचिव घनश्याम छंगानी सह सचिव दिलीप राठी डॉ उमेश वरगंटीवार महेंद्र भाई बाफना लाभुराम प्रजापति ग्वालदास कल्ला सुरेन्द्र सारस्वत मनीष गज्जा व सदस्यों ने भाग लिया।आगामी कार्यक्रमों तक सांय 8 बजे से 9 बजे तक प्रत्येक बस्ती जन को दलाल पाड़ा स्थित माताजी भवन मेँ अपनी सार्थक उपस्थिति देने का निवेदन किया गया है।

1
47 views