logo

आईटीआई में खेलकूद एवं कौशल दक्षता प्रतियोगिता

झालावाड़| चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गढ़ेपान द्वारा अनुरक्षित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्वामी विवेकानंद सप्ताह के अंतर्गत 12 से 19 जनवरी तक खेलकूद एवं कौशल दक्षता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शाखा प्रबंधक एसबीआई झालावाड़ दीपक खंडेलवाल, उपस्थित रहे। समारोह में प्रेमचंद गुप्ता, उपनिदेशक आईटीआई झालावाड़ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
सीएफसीएल प्रतिनिधि नीलकंठ गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, रस्साकशी, रेस, म्यूजिकल चेयर, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन रितेश सुमन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि सीएफसीएल द्वारा आईटीआई झालावाड़ को अनुरक्षित किए जाने के बाद संस्थान का कायाकल्प हुआ है।

Aima media jhalawar

16
362 views