logo

क्लीन झालावाड़ ग्रीन झालावाड़ के तहत शहर में चलाया जा रहा सफाई अभियान

नगर परिषद झालावाड़ द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में जनवरी माह के लिए वार्ड वार कार्यक्रम जारी किया गया। यह कार्यक्रम 19 से 28 जनवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में नियत कार्य संपादित किए जानगर परिषद द्वारा जारी सूची में दिनांक, वार तथा संबंधित वार्ड क्रमांक स्पष्ट रूप से उल्लेखित किए गए हैं, ताकि कार्यों का निष्पादन सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध तरीके से किया जा सके। तिथि व वार के अनुसार निर्धारित जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को वार्ड क्रमांक 21, 03,29, 08, 01, 37 व 22, 20 जनवरी को वार्ड 4, 30, 12, 2, 38, 23 व5, 21 जनवरी को वार्ड 31, 13, 14, 39, 24 व 6, 22 जनवरी को वार्ड 32, 17, 15, 40, 25, 7, 23 जनवरी को वार्ड 33, 18, 16, 41 व 26, 24 जनवरी को वार्ड क्रमांकएंगे।
9, 34 व 19, 27 जनवरी को वार्ड 36, 42, 27, 10, 35, 20, 43 व 44, 28 जनवरी को वार्ड संख्या 28, 11 व 45 में कार्य होंगे।
नगर परिषद प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथि को संबंधित वार्ड में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन से भी अपील की गई है कि वे अपने वार्ड की निर्धारित तिथि को सहयोग प्रदान करें।
Aima media jhalawar






1
247 views