logo

श्रीलंकाई उद्योग समूह जाॅन कील्स के साथ निवेश अवसरों पर चर्चा

श्रीलंकाई उद्योग समूह जॉन कील्स के साथ निवेश अवसरों पर चर्चा
---
WEF–दावोस का दूसरा दिन
---
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस की यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष्णन बालेंद्र से मुलाकात की। इस दौरान मध्यप्रदेश में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में राज्य की निवेश-अनुकूल नीतियों, औद्योगिक अवसरों और दीर्घकालिक साझेदारी को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ।

RM : https://shorturl.at/oHleu

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Industry Policy & Investment Promotion Department Department of MSME, Madhya Pradesh MPIDC India in Switzerland & Liechtenstein #MPAtDavos #MPatWEF2026 #InvestMPInDavos #JansamparkMP

32
1164 views