
जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में 359 आवेदकों की समस्याओं का किया गया निराकरण
जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में 359 आवेदकों की समस्याओं का किया गया निराकरण
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय, मुरैना में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान कुल 359 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। प्राप्त आवेदनों में से अनेक प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं नियमानुसार कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। आवेदनों के त्वरित, प्रभावी एवं संतोषजनक निराकरण को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
जनसुनवाई के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अरविन्द माहौर, भरत कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh