logo

बालाजी धाम अलीगंज में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों को वितरित की गई चाय और मठरी

रिपोर्ट: अमित दीक्षित जिला ब्यूरो चीफ पीलीभीत


पीलीभीत। अलीगंज स्थित प्रसिद्ध बालाजी धाम में मंगलवार को भक्ति और सेवा का अनुपम संगम देखने को मिला। महंत दीपक शर्मा के सान्निध्य में आयोजित 'संकट निवारण दरबार' में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए धाम प्रबंधन द्वारा भक्तों के लिए चाय एवं मठरी के प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई।
सेवा और सहयोग की मिसाल
विगत मंगलवार की परंपरा को जारी रखते हुए इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलपान का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में अमन, अभय एवं श्रीपाल का विशेष सहयोग रहा। दूर-दराज से आए भक्तों ने गरमा-गरम चाय और मठरी का प्रसाद ग्रहण कर राहत महसूस की।
भक्तिमय हुआ वातावरण
दरबार में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। महंत दीपक शर्मा ने बताया कि:
"दिसंबर माह से ठंड के प्रकोप को देखते हुए यह सेवा निरंतर जारी है। हमारा प्रयास है कि धाम आने वाले किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो और वे भक्ति भाव के साथ दर्शन कर सकें।"
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर सेवा कार्यों में सुनील भारती, पुष्पा भारती, रिंकी भारती, मधु, तृषा भारती, नंदनी कन्नौजिया, प्रेमवती भारती, नीलू भारती, आयांश और धर्मवीर सहित भारी संख्या में सेवादार और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

0
372 views