logo

"विवादों का अड्डा बना संगठन, मेरे पास फालतू समय नहीं"— जिला सचिव लॉरेंस एंथोनी का कड़ा प्रहार, दिया इस्तीफा

सोनभद्र जिला नेतृत्व पर लगाया विफलता का आरोप; संगठन में मची आपसी रार से क्षुब्ध होकर छोड़ी सदस्यता

सोनभद्र। जनपद में 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के जिला नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए जिला सचिव लॉरेंस एंथोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एंथोनी ने बेहद कड़े शब्दों में कहा है कि संगठन अब मानवाधिकारों की रक्षा के बजाय आपसी विवादों और खींचतान का केंद्र बन गया है।

*जिला नेतृत्व की विफलता उजागर:*

इस्तीफे की घोषणा करते हुए लॉरेंस एंथोनी ने बताया कि जिला स्तर पर संगठन का नेतृत्व पूरी तरह बिखर चुका है। संगठन के भीतर आए दिन होने वाले नए-नए विवादों ने काम करने का माहौल खत्म कर दिया है। उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा _, "मेरे पास समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य हैं और मेरा समय कीमती है। मैं संगठन के इन बचकाने और आपसी झगड़ों में अपना समय बर्बाद नहीं कर सकता।"_

*भगदड़ की स्थिति:*

जिला प्रवक्ता के बाद अब जिला सचिव के इस तरह के 'दो टूक' इस्तीफे ने संगठन की जिला इकाई की जड़ें हिला दी हैं। एंथोनी ने स्पष्ट किया कि जब जिला नेतृत्व ही विवादों को सुलझाने के बजाय उन्हें बढ़ाने में लगा हो, तो वहां गरिमा के साथ कार्य करना मुमकिन नहीं है। अब वे स्वतंत्र रूप से जनहित के कार्यों में अपना समय लगाएंगे।

0
578 views