logo

विशेष रोड मरम्मत कार्य 20 दिन में ही हालत खराब अहिरौली बोदरवार से जो पिपरा गांव का में रोड है 20 दिन में ही टूटने लगा जो कुल लागत 34.72 है

सेवा में,
श्रीमान विधायक महोदय,
[हाटा कुशीनगर], [उत्तर प्रदेश]
​विषय: 34.72 लाख की लागत से नवनिर्मित सड़क के घटिया निर्माण एवं भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायत।
​महोदय,
​सविनय निवेदन है कि आपके संज्ञान में एक गंभीर विषय लाना है। हमारे क्षेत्र अहिरौली बोदरवार [पिपरा पोस्ट लेहनी] में हाल ही में 34.72 लाख रुपये की लागत से 'विशेष मरम्मत एवं निर्माण कार्य' संपन्न हुआ था।
​अत्यंत खेद का विषय है कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हुए अभी मात्र 20-25 दिन ही हुए हैं और सड़क की ऊपरी सतह (डामर और गिट्टी) पूरी तरह उखड़ने लगी है। सड़क की स्थिति देखकर यह स्पष्ट है कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री अत्यंत घटिया स्तर की है और इसमें विभागीय मानकों की घोर अनदेखी की गई है।
​लाखों रुपये की सरकारी राशि का इस तरह दुरुपयोग सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है, जिससे न केवल शासन की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि आम जनता के टैक्स के पैसे की भी बर्बादी हो रही है।
​अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि:
​उक्त सड़क निर्माण कार्य की किसी स्वतंत्र एजेंसी या तकनीकी टीम से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
​निर्माण स्थल से सामग्री के सैंपल लेकर लैब में जांच हेतु भेजे जाएं।
​दोषी ठेकेदार और संबंधित लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
​सड़क की 'गारंटी अवधि' (DLP) के तहत ठेकेदार से सड़क का पुनः गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए।
मो 8009097741
संदीप सिंह सोनू

7
4403 views