
डुमरियागंज पुलिस की कथित लापरवाही से नाबालिग की मौत, प्रताड़ना से परेशान होकर ज़हर खाकर दी जान
| जिला संवाददाता
सिद्धार्थनगर।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां कथित पुलिस लापरवाही के चलते एक नाबालिग युवती की जान चली गई। थाना क्षेत्र के ग्राम बघमरा निवासी नाबालिग युवती ने प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी द्वारा की जा रही कथित प्रताड़ना व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार कुड़ी निवासी जोगिंदर यादव (लाइनमैन) युवती को लगातार धमका रहा था। आरोप है कि आरोपी के पास युवती का आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करने, परिजनों को भेजने और सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इसी मानसिक दबाव में आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बताया गया कि ज़हर खाने से पहले युवती ने एक वीडियो बनाकर पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया था। पीड़ित परिवार ने 17 जनवरी 2026 को डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा समय रहते कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई होती, तो नाबालिग की जान बचाई जा सकती थी।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में डुमरियागंज क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी जोगिंदर यादव पुत्र मंगल यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं तथा उपलब्ध साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है।
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।