logo

https://www.facebook.com/share/v/17bryhABcT/ *भोपाल में गर्म वस्त्र वितरण:* *राष्ट्रीय_सचिव_डॉ_श्रीकांत_अवस्थी_जी के नेतृत्व में मानवता का अनमोल कार

https://www.facebook.com/share/v/17bryhABcT/

*भोपाल में गर्म वस्त्र वितरण:*

*राष्ट्रीय_सचिव_डॉ_श्रीकांत_अवस्थी_जी के नेतृत्व में मानवता का अनमोल कार्यक्रम!*

संस्था के *#राष्ट्रीय_सचिव_डॉ_श्रीकांत_अवस्थी_जी* के प्रेरक नेतृत्व में भोपाल में *"#मानवता_के_वस्त्र_बैंक"* के अंतर्गत एक अद्भुत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्दी की ठंडक में ठिठुरते लोगों को गर्म वस्त्र बांटकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी गई। 🙌

यह पहल संस्था के मूल मंत्र—मानवाधिकार संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण—को साकार करती है। भोपाल की सड़कों पर पहुंचे स्वयंसेवकों ने सैकड़ों गरीब परिवारों, असहाय बुजुर्गों और बच्चों तक गर्म कम्बल, स्वेटर और जैकेट पहुंचाए। डॉ. अवस्थी जी ने खुद उपस्थित होकर लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें हौसला दिया कि *"#मानवता_ही_सबसे_बड़ा_धर्म है।"* 🌟

*नोट:- फेसबुक लिंक के माध्यम से पोस्ट को लाइक, कमेंट और अधिक से अधिक शेयर करें और आप भी अपने क्षेत्र में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम कर सकते हैं ।*

जय हिन्द ।

*दीपक राना*
*अध्यक्ष समाज कल्याण*
*मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन*
*www.msso.in*

4
209 views