logo

उपेंद्र सेंगर (लौना) का 51वीं जूनियर नेशनल कब्बडी चैंपियनशिप 2025-26 उत्तर प्रदेश टीम में चयन

जालौन। क्षेत्र के होनहार खिलाड़ी उपेंद्र सेंगर का 51वीं जूनियर नेशनल कब्बडी चैंपियनशिप 2025-26 उत्तर प्रदेश टीम में चयन होने पर जालौन क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि पर बीरू सेंगर लोना (जिलाध्यक्ष करणी सेना), उनके साथियों एवं परिवारजनों द्वारा नगरवासियों और क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उपेंद्र सेंगर को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चयन से क्षेत्र का नाम रोशन होने पर खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा गया।

19
657 views