
गोपाल जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट गढ़ाकोटा के फाइनल में केबी इलेवन की शानदार जीत
गढ़ाकोटा | राधेलाल साहू
जिला सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित एक माह तक चले प
गोपाल जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट गढ़ाकोटा के फाइनल में केबी इलेवन की शानदार जीत
गढ़ाकोटा | राधेलाल साहू
जिला सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित एक माह तक चले प्रसिद्ध गोपाल जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। दशहरा मैदान में युवा जागृति संगठन के तत्वावधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय इस टूर्नामेंट के फाइनल में केबी इलेवन क्लब गढ़ाकोटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरवर इलेवन क्लब को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
करीब एक माह तक चले इस टूर्नामेंट में सागर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों की लगभग 200 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में केबी इलेवन ने दमदार बल्लेबाजी और अनुशासित खेल का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में उपस्थित रहे, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से सगीर कुरैशी (राजू चाचा) ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अभिषेक भार्गव ने विजेता टीम केबी इलेवन को 51 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता गिरवर इलेवन को 21 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा मिलता है।