पुलिस का बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सघन जन- संवाद: एमा मीडिया रिपोर्टर पत्रकार फारुख हुसैन जिला सोनभद्र
मॉडल इंग्लिश स्कूल में हर बेटी सुरक्षित' अभियान के तहत जगरुकता कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के 5.0 के तहत राँबट्सगंज ब्लॉक के मारकुंडी स्थित मॉडल इंग्लिश स्कूल में पुलिस द्वारा एक व्यापक जन- जागरूकता अभियान चलाया गया ! इसका उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सुदृढ करना तथा महिलाओं व बालिकाओं को उनके सुरक्षित करना अनिवार्य है !