
मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एकदिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित, 52 प्रशिक्षुओं का चयन
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
बरही । मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र योजना के तहत पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज, बरही में एकदिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑपरेशन मैनेजर दिलीप कुमार गुप्ता रहे। इस अवसर पर प्लेसमेंट मैनेजर रोहित कुमार, सेंटर मैनेजर राहुल कुमार, सेंटर कोऑर्डिनेटर नेहा कुमारी सहित केंद्र के सभी सदस्य उपस्थित थे। प्लेसमेंट ड्राइव में तीन प्रतिष्ठित कंपनियों—एस.पी. एपैरल लिमिटेड (तमिलनाडु), 2050 हेल्थकेयर (रांची) एवं के.के. इंटरप्राइजेज—ने भाग लिया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपलब्ध पदों, वेतन संरचना एवं कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में कुल 79 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिनमें से 52 प्रशिक्षुओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री सारथी योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन सेंटर मैनेजर राहुल कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस मौके पर केंद्र के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।