
सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस कार्यक्रम सेनाला में 21को
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं किशोर - किशोरी सशक्तीकरण के अंतर्गत "सेल्फ एस्टीम एवं बॉडी कॉन्फिडेंस" कार्यक्रम के संदर्भ से "आधा फुल के रंग" समुदाय के संग शीर्षक से गतिविधि आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक संदीप जैन ने बताया कि आरएस सीआरटी उदयपुर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गढ़ी के संयुक्त तत्वावधान व सीबीईओ अरथूना के मार्गदर्शन आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में खजाने का नक्शा, बदलीपुर के चीते, खतरे में बदलीपुर ,फिल्मस्टार का अपहरण, गायब हाथी, बोलती चट्टान, परीक्षा का तनाव, नशामुक्त बदलीपुर,स्क्रीन की स्क्रीनिंग विषयों के अंतर्गत कॉमिक बुक्स को शामिल किया गया है। यूनिसेफ द्वारा संचालित वाणी संस्था के संदर्भ व्यक्ति प्रदीप राठौड़ ने बताया कि आधा फुल कॉमिक से विद्यार्थियोंमे आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और हानिकारक बॉडी टॉक के बारे में जागरूक कर उनकी समझ बढ़ेगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं ब्लॉक के मेंटोर, एवं जिले के शिक्षा अधिकारी भाग लेंगे। समारोह में कवि सतीश आचार्य भी भाग लेंगे।