
बाजपुर में जमीन कब्जा मामला: संयुक्त जांच कमेटी गठित, कार्रवाई का आश्वासन
#upendrasingh
बाजपुर - जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सोमवार को पीड़िता सुखराज कौर अपनी बहू के साथ बाजपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने पीड़िता द्वारा प्रस्तुत भूमि से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया। एसडीएम ने बताया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए राजस्व, चकबंदी और पुलिस विभाग की संयुक्त जांच कमेटी गठित कर दी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सीमा पर स्थित उत्तर प्रदेश के गांव शेखूपुरा हसनपुर, रामपुर निवासी सुखराज कौर ने बीते रविवार को अपने बेटे और बहू के साथ जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर धरना दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस पर एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए सोमवार को बाजपुर एसडीएम से मिलने और जमीन के कागजात प्रस्तुत करने की सलाह दी थी।
फसल जोत देने का आरोप
पीड़िता सुखराज कौर का आरोप है कि गदरपुर विधायक के संरक्षण में उनके कुछ रिश्तेदारों ने सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और जालसाजी के जरिए उनकी जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा ली। उनका कहना है कि जब वे अपनी भूमि पर फसल की बुवाई करते हैं तो आरोपी फसल को जोत देते हैं और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं।
सीबीआई जांच की मांग
वहीं गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने कहा कि यदि कोई उन पर आरोप लगवा रहा है तो मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
चार एकड़ भूमि की जांच
एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने बताया कि बाजपुर के गांव कनौरी स्थित चार एकड़ भूमि के प्रकरण में तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में चकबंदी और पुलिस की संयुक्त जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।