logo

दिनदहाड़े बड़ी चोरी, 15 लाख कैश व लाखों की ज्वेलरी ले उड़े चोर पुलिस कवरेज से पत्रकारों को रोकने के आरोप, थाना प्रभारी फोन नहीं उठा रहे


मुरादाबाद मुगलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल स्कूल के पास स्थित सरताज नामक व्यक्ति के मकान में दिनदहाड़े चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ चोर मकान से करीब 15 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये की कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया पीड़ित परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस न तो समय पर मौके पर पहुंची और न ही गंभीरता दिखाती नजर आई। हैरानी की बात यह रही कि जब मीडिया कर्मी मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे तो पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस चोरी की इस बड़ी घटना को दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं, मुगलपुरा थाना प्रभारी का फोन लगातार मिलाने के बावजूद नहीं उठाया गया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

12
1438 views