logo

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ धरना प्रदर्शन, समाजसेवी नबी सलमान ने प्रशासन को चेताया

शाहजहांपुर। शहर के विकास भवन के गेट के पास मंगलवार को चाइनीज पतंग-मांझे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। समाजसेवी और पत्रकार नबी सलमान ने प्रशासन की उदासीनता के विरोध में कलेक्ट्रेट में सांकेतिक हड़ताल की। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा “मौत का फंदा” है और इसकी बिक्री रोकने में प्रशासन लापरवाह है।

सलमान ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि चाइनीज मांझे बेचने वालों पर रासुका जैसी सख्त कार्रवाई की जाए, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक रील जब्त की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो यह सांकेतिक हड़ताल जन आंदोलन में बदल जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर बरेली मंडल महासचिव सचिन राठौर, प्रदेश महामंत्री वीरपाल, रजनीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव कुमार शुक्ला, सक्सैना, विमल, रिजवान खान, शिव खान, एडवोकेट कालीचरण, एडवोकेट शोएब, सतीश चंद दीक्षित, मोईन खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

धरना दूसरे दिन भी जारी रहा और उपस्थित लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग दोहराई।

0
0 views