logo

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री आज चरोदा स्थित हनुमान मंदिर में ली बैठक

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री Upkar Chandrakar जी ने युवा मोर्चा चरोदा स्थित श्री हनुमान मंदिर में आशिर्वाद लिया । एवं कुछ मुख्य बिंदुओं पे चर्चा कर आगामी समय के कार्यों का संज्ञान में लेते हुए आश्वाशन दिया।

युवा मोर्चा के द्वारा उनका
भव्य स्वागत किया गया जिसमे विशेष रूप से , गुड्डू भारती, मोहित सिंह , पिंटू साह , अंशु तिवारी , तिवारी भाई , सागर , मंजीत , आदि कार्यकर्ता एवं समस्त वार्ड वासी की उपस्थिति रहे

10
426 views