सिंघाना में श्री खादी भंडार का भव्य शुभारंभ 23 जनवरी को
श्री खादी भंडार का भव्य शुभारंभ 23 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11:15 बजे सिंघाना में किया जाएगा। मनीष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुहाना प्रधान हरीकृष्ण यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंघाना चेयरमैन विजय शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि ढाणा सरपंच विकास सैनी, गुर्जरवास सरपंच जगदीश गुर्जर, सहकारी समिति चेयरमैन भूपेन्द्र गुर्जर व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मपाल सैनी होंगे।