logo

सिंघाना में श्री खादी भंडार का भव्य शुभारंभ 23 जनवरी को

श्री खादी भंडार का भव्य शुभारंभ 23 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11:15 बजे सिंघाना में किया जाएगा। मनीष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुहाना प्रधान हरीकृष्ण यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंघाना चेयरमैन विजय शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि ढाणा सरपंच विकास सैनी, गुर्जरवास सरपंच जगदीश गुर्जर, सहकारी समिति चेयरमैन भूपेन्द्र गुर्जर व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मपाल सैनी होंगे।

3
711 views