
*अवैध अतिक्रमण पर एसडीएम नानपारा की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी*
*एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने फिर गरजाई जे.सी.बी*
*🚜🚜*
*सरकारी भूमि पर बने पक्
*अवैध अतिक्रमण पर एसडीएम नानपारा की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी*
*एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने फिर गरजाई जे.सी.बी*
*🚜🚜*
*सरकारी भूमि पर बने पक्के निर्माण को जे.सी.बी से कराया ध्वस्त*
बहराइच। नानपारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत आज ग्राम इमामनगर गड़रहवा स्थित गाटा संख्या:-280 रकबा 0.1900है0 जोकि राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम दर्ज है तथा गाटा संख्या 68 जोकि राजस्व अभिलेखों में तालाब के नाम दर्ज है पर ग्राम के ही कुल 16 व्यक्तियों के द्वारा लंबे समय से उपरोक्त सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण करके अवैध कब्जा कर रखा था को उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर नायब तहसीलदार नबाबगंज अक्षय पांडेय, राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह व क्षेत्रीय लेखपाल ने जे.सी.बी के माध्यम से पक्के बने निर्माण को नियमों के अंतर्गत ध्वस्त करवा दिया। सरकारी भूमि पर लबे समय से बने अतिक्रमण पर जेसीबी से धवस्तीकरण होने पर अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसएसबी, व पुलिस बल उपस्थित रहा।
तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश क्षेत्र में गया है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम नानपारा द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने पर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियो में भय का माहौल है वही यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब प्रशासन अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है।
क्षेत्रवासियों ने एसडीएम नानपारा की इस निष्पक्ष और जनहितकारी कार्यशैली की खुले तौर पर प्रशंसा की है। आमजन में यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि वर्तमान प्रशासन अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए सभी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी का भी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT