logo

लविश शर्मा ने जीता ई पी टैलेंट सर्च एग्जाम में एक लाख का नकद पुरस्कार

*लविश शर्मा ने जीता ई.पी. टैलेंट सर्च एग्जाम में एक लाख का नगद पुरस्कार*

खैरथल / हीरालाल भूरानी
इंजीनियर पॉइंट स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों का परिणाम ई. पी. निदेशक आजाद चौधरी जी ने घोषित किया। जिसमें सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। कक्षा 9वीं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले (युग जांगिड़, देव व लक्ष्य राज) को 11000,5100 व 3100 रुपए की नकद धन राशि प्रदान की जाएगी। कक्षा 10वीं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले( लविश शर्मा, हिमांशी गुप्ता व आदित्य सिंह) को 100000, 51000 व 21000 रुपए की नकद धन राशि प्रदान की जाएगी। कक्षा 11वीं आर्ट्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले (निकिता, छवि मीणा व इशिता) को 11000,5100 व 3100 रुपये की नकद धन राशि प्रदान की जाएगी।11वीं कॉमर्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ( तनीषा गुप्ता, मनस्वी व रिशिका) को 11000, 5100 व 3100 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी l l 11वीं विज्ञान में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ( सचिन जांगिड़, केशव व दक्षिता सोनी ) को 51000, 21000 व 11000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी l 12वीं आर्ट्स में अदिति शर्मा, आन्या अग्रवाल व नजमा खान ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया l 12वीं कॉमर्स में कृश चौधरी, साहिल अग्रवाल व राहुल शर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया l 12वीं विज्ञान में मेघा, निशुकांत सैनी व एकता ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया l नकद धनराशि के साथ साथ लाखों रुपए की स्कॉलर शिप भी बच्चों को दी जाएगी।
एग्जाम कॉर्डिनेटर आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि इस परिणाम को देखकर बच्चे बहुत खुश थे। सभी बच्चों को उनकी मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त हुआ है।

8
369 views