logo

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का हुआ सफल आयोजन, विद्यार्थी ने दिखाई अपनी उत्साह

संवाददाता देव ठाकुर बिल्सी बदायूं

बिल्सी: नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में दिन मंगलवार को शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-1 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ परीक्षा में भाग लिया।
हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, विषयगत समझ एवं प्रतिस्पर्धात्मक सोच को विकसित करना है। इस परीक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी एवं सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर छात्रों ने अत्यंत रुचि एवं लगन के साथ दिया।
परीक्षा के दौरान विद्यालय में शांत, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित वातावरण देखने को मिला। शिक्षकों ने परीक्षा संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से सुनिश्चित की गईं। विद्यार्थियों ने भी परीक्षा नियमों का पूर्ण पालन करते हुए उत्कृष्ट अनुशासन का परिचय दिया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए हिन्दुस्तान ओलंपियाड एक अच्छा अवसर है | इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और उनका बौद्धिक विकास होता है | इस प्रकार की परीक्षा कराने का हिन्दुस्तान अख़बार का यह कदम सराहनीय है तथा इस परीक्षा में शामिल होना बच्चों के लिए गर्व की बात है और उन्होंने हिन्दुस्तान अखबार को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया | विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वे भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा | संवाद

22
1473 views