logo

फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की सीएसआर पहल शासकीय कन्या शाला गढ़ाकोटा में वॉटर प्यूरीफायर इंस्टॉलेशन गढ़ाकोटा | राधेलाल साहू फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा म

फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की सीएसआर पहल
शासकीय कन्या शाला गढ़ाकोटा में वॉटर प्यूरीफायर इंस्टॉलेशन
गढ़ाकोटा | राधेलाल साहू
फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा मध्य प्रदेश के सागर जिले की शासकीय कन्या शाला, गढ़ाकोटा में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत वॉटर प्यूरीफायर इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बिना बिजली से संचालित होने वाला आधुनिक वॉटर प्यूरीफायर स्थापित किया गया, जो पानी को शुद्ध कर पीने योग्य बनाता है।
विद्यालय में पूर्व में छात्राओं एवं शिक्षकों को अशुद्ध पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता था, जो इस प्यूरीफायर की स्थापना के बाद समाप्त हो गई है। इससे छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में भी सकारात्मक सुधार होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन शासकीय कन्या शाला गढ़ाकोटा में माननीय पं. श्री अभिषेक भार्गव (दीपू भैया) द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय परिवार ने फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की।
अतिथियों ने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा इस प्रकार की पहल समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की ओर से श्री मयंक भटेले (एवीपी), श्री सुनील मालवीय (डीएम), श्री पंकज पाराशर (एसएएम) एवं श्री राहुल नामदेव (शाखा प्रबंधक, गढ़ाकोटा) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है, जो समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से वंचित वर्गों की महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान कर उनके सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है। फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड अपनी वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी निरंतर निर्वहन कर रही है।

3
1146 views