logo

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां तेज, 24 जनवरी को गोपाल मैदान में होगा फुल ड्रेस रिहर्सल

जमशेदपुर।
उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह–2026 की तैयारियों के तहत परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों का रिहर्सल मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। परेड रिहर्सल के माध्यम से अनुशासन, तालमेल और प्रस्तुति को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
रिहर्सल में जैप-6 की एक प्लाटून, जिला पुलिस बल की दो प्लाटून, जिला गृह रक्षक की एक प्लाटून, साथ ही एनसीसी ब्वॉयज एवं गर्ल्स तथा स्काउट एंड गाइड की दो प्लाटून भाग ले रही हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 एवं 21 जनवरी को पुलिस लाइन, गोलमुरी में परेड रिहर्सल आयोजित की जा रही है। इसके पश्चात 22 जनवरी को गोपाल मैदान में रिहर्सल होगी। वहीं, 24 जनवरी को गोपाल मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा, जिसका संयुक्त निरीक्षण उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय, अनुशासित और भव्य रूप से संपन्न हो। संबंधित विभागों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

— आनंद किशोर

ब्यूरो चीफ, अखंड भारत न्यूज़
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA)

0
57 views