logo

नामांतरण की कॉपी आवेदक को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

बैतूल
जिला समाचार

जनसुनवाई में पाढर निवासी रबेका दास ने आवेदन के माध्यम से नामांतरण नहीं होने की समस्या बताई, जिस पर बताया गया कि नामांतरण हो गया है। उन्होंने एसडीएम शाहपुर को नामांतरण की कॉपी आवेदक को उपलब्ध करने के लिए निर्देशित किया। मुलताई निवासी जीवन जियालाल ने अपनी भूमि के नक्शा सुधार के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम मुलताई से आवेदन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए।

➡️ नक्शा दुरुस्त किए जाने की मांग

जनसुनवाई में भैंसदेही तहसील निवासी बलराम ने विक्रय पत्र के अनुसार नक्शा दुरुस्त किए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल निवासी धनराव चंदेल ने आवेदन के माध्यम से बिना किसी कारण से घरेलू विद्युत कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने एमपीईबी के संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

➡️ भूमि पर कब्जा दिलाए जाने के दिए निर्देश

जनसुनवाई में मुलताई तहसील निवासी मधु पवार ने अनावेदको द्वारा जेसीबी से रास्ता खोदने पर उचित कार्यवाही किए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम कपासिया निवासी शुभम खपरिये ने भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को दिलाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम कुप्पा निवासी बिसोरी ने पेंशन की राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

0
0 views