logo

भींडर में विजेताओं का हुआ भव्य स्वागत। चौबीसा ब्राह्मण समाज खेलकूद प्रतियोगिता

विजेताओं का ढ़ोल नगाड़ो से किया स्वागत- नीमड़ी में आयोजित मेवाड़ चौबीसा ब्राह्मण समाज की 8 वी खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट में फाइनल मैच में नीमड़ी को 9 विकेट से हराकर जीतने पर नृसिंह क्लब भींडर का स्थानीय समाजजनों ने पलक पावड़े बिछाकर ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला,महादेव मंदिर पर सभी चौबिसा समाज जन इकट्ठे होकर क्रिकेट की विजेता टीम को तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिया में प्रथम रहे पंकज कुमार चौबीसा, राज्य स्तर पर युवा महोत्सव में पूरे राजस्थान में प्रथम आने पर पूजा वेनावत और मोहित व्यास का अभिनंदन किया गया,मोहित के प्रवास पर होने के कारण उनके पिता श्री भरत व्यास का समाजजनों ने स्वागत किया, साथ ही जिला चिकित्सालय में डायलसिस नर्सिंग ऑफिसर पद पर कार्यग्रहण करने पर विकास धर्मावत का भी स्वागत किया गया,सभी विजेताओं को जुलूस के रूप में नाचते गाते रास्ते मे पुष्प वर्षा करते हुए भिन्डेश्वर महादेव मंदिर से सूरजपोल होते हुए नृसिंह मंदिर ,मुरलीधर मंदिर,सदर बाजार ,रावली पोल, चारभुजानाथ मंदिर होते हुए पुनः नृसिंह मंदिर पहुँचे,इस अवसर पर समाज के कन्हैया लाल देशबन्धु,कैलाश मन्दावत,हरि प्रसाद धर्मावत,किशन लाल व्यास,मदन भोजावत,चेतन प्रकाश धर्मावत, ओम प्रकाश मन्दावत,गोपाल विजावत(विजय सेनेट्री),मुकेश धर्मावत,प्रकाश भोजावत,पवन विजावत,सुभाष व्यास,बंशी लाल विजावत, जगदीश भोजावत,आशीष बन्धु चौबिसा,राजेन्द्र वेनावत, बद्री लाल वेनावत,देवी लाल भोजावत,दिनेश पण्ड्या, दिनेश व्यास,जगदीश वेनावत,अशोक धर्मावत ,दिनेश भट्ट सहित महिलाओं और बच्चो ने भाग लिया,साथ ही मुरलीधर मन्दिर पर आयोजित सूक्ष्म चौपाल पर खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खेल मैदान की व्यवस्था और आगामी वर्षो में चौबीसा समाज भींडर के तत्वावधान में टूर्नामेंट करवाने का फैसला लिया गया।।

7
886 views