
कोटा में खारवाल समाज कोटा संभाग समिति की कार्ययोजना समीक्षा बैठक संपन्न।
कोटा: खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग कार्यकारिणी पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक संभागीय अध्यक्ष - सत्यनारायण खारवाल की अध्यक्षता में पाटनपोल स्थित समाज के गिरधारीनाथ जी मंदिर पर आयोजित हुई।
महामंत्री रामूजी खारवाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के कोटा मंदिर एवं मठ परिसर में हुए नवनिर्माण कार्य का समिति पदाधिकारियों ने मूल्यांकन कर समिति के लेखा रिकॉर्ड में दर्ज आमद-खर्च राशि के बिल वाउचर की पारदर्शिता से समीक्षा करके सर्व सहमति से अनुमोदन किया। समिति की आगामी कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए संस्था अध्यक्ष-सत्यनारायण खारवाल ने बताया कि कोटा शहर में शिक्षा ग्रहण करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा निशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु कोटा शहर मे छात्रावास निर्माण के लिए सरकार से रियायती दर पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है। चिन्हित की गई भूमि समाज संस्था के नाम आवंटित होने पर संस्था के हिस्से की राशि संबंधित विभाग मे जमा करवाने हेतु कार्ययोजना की समीक्षा की गई।इस आवश्यक बैठक मे संस्था अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल कोटा, उपाध्यक्ष- बद्रीलाल खारोल बोरखंडी, महामंत्री- रामूजी खारवाल पाटन पोल, कोषाध्यक्ष- ओमप्रकाश खारवाल, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष- निर्मल खारोल, संगठन मंत्री- बालचंद खारवाल, सह-सचिव- रमेशचंद खारवाल जगन्नाथपुरा, जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र डोडिया, सदस्य राजमल खारोल बोरखंडी, सहित समाज के प्रबुद्धजन् बैठक मे मौजूद थे।