चिड़ावा के समाजसेवी शीशराम हलवाई द्वारा तेजाजी मन्दिर में 51 हजार रुपये नकद व निर्माण सामग्री देने की घोषणा
(चिड़ावा) चिड़ावा में समाजसेवी शीशराम हलवाई द्वारा तेजाजी मन्दिर क्यामसर में 51 हजार रुपये नकद व निर्माण सामग्री देने की घोषणा करने पर सॉल साफा एवं फूल माला पहनाकर के स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबे. रामनिवास थाकन , महासचिव सूबे. जयसिंह बराला, युवा तेजा सेना चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम लाम्बा सहित अनेक लोगों ने स्वागत सम्मान किया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने बताया कि जनसहयोग से बनने वाले 165 फीट ऊंची शिखर के भारत के सबसे बड़े तेजाजी मंदिर के निर्माण में सभी का सहयोग मिल रहा है।