logo

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौत

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। तेज स्पीड क्रेटा कार डिवाइडर से टकराकर 4-5 पलटी खाते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। वहां सामने से आ रहे ट्रक ने कार को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में मेरठ के भाजपा एमएलसी अश्वनी त्यागी के भतीजे अंकित त्यागी, दोस्त डॉ.आशुतोष पुनिया (35) और महेश कुमार (55) की मौत हो गई। हादसा बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रेटा जैसी कार के परखच्चे उड़ गए। कार की छत उड़ गई। चारों तरफ से कार पिचक गई। एयरबैग खुले लेकिन किसी की जान नहीं बच पाई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जैसे-तैसे तीनों शवों को कार से निकाला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।*

1
0 views