logo

विश्व आर्थिक मंच (WEF), दावोस में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में झारखण्ड ने सतत औद्योगिक विकास और वैश्विक सहयोग की दिशा में सशक्त उपस

विश्व आर्थिक मंच (WEF), दावोस में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में झारखण्ड ने सतत औद्योगिक विकास और वैश्विक सहयोग की दिशा में सशक्त उपस्थिति दर्ज की।

टाटा स्टील के साथ ग्रीन स्टील तकनीक आधारित सहयोग, स्वच्छ उद्योग और स्थानीय रोजगार को नई दिशा देगा। इस अवसर पर विश्व आर्थिक मंच द्वारा मुख्यमंत्री को व्हाइट बैज भी प्रदान किया गया।

दावोस से झारखण्ड का स्पष्ट संदेश है
विकास भी, पर्यावरण भी। साझेदारी भी, विश्वास भी।

#JharkhandAtDavos #WEF2026

@JharkhandAtWEF

1
24 views