logo

सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता का आरोप अकेला कुबेरपुर में ग्राम प्रधान सचिव की मिलीभगत से लाखों के गमन की चर्चा

सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता का आरोप, अकेला कुबेरपुर में ग्राम प्रधान–सचिव की मिलीभगत से लाखों के गबन की चर्चा

कुदरहा विकासखंड के ग्राम अकेला कुबेरपुर में सरकारी योजनाओं के तहत आए धन के दुरुपयोग को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की आपसी मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण, नाली, आवास और अन्य विकास योजनाओं में कागजों पर कार्य पूर्ण दिखाकर भुगतान निकाल लिया गया, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। कई स्थानों पर निर्माण कार्य या तो अधूरे हैं या फिर गुणवत्ता इतनी खराब है कि कुछ ही दिनों में कार्य क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना के फर्जी मस्टर रोल तैयार कर मजदूरी का भुगतान निकाल लिया गया। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान और सचिव से सवाल किए गए तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
मामले से नाराज़ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

1
1014 views