
ग्राम खजुरी में पूरे डलई ब्लॉक के मुद्दों पर 2026 के जिला पंचायत उम्मीदवार से संवादश्री सफीर अहमद खान का निवास सराय बरईजिला बाराबंकी
न्यूज़ रिपोर्ट
ग्राम खजुरी में पूरे डलई ब्लॉक के मुद्दों पर 2026 के जिला पंचायत उम्मीदवार से संवाद
बाराबंकी।
जिला बाराबंकी के पूरे डलई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खजुरी में आज एक महत्वपूर्ण जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सराय बरई निवासी 2026 के जिला पंचायत चुनाव उम्मीदवार श्री सफीर अहमद खान से पूरे डलई ब्लॉक से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से बातचीत की गई।
बताया गया कि श्री सफीर अहमद खान का निवास सराय बरई में है तथा वे जिस क्षेत्र से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं, वह पूरा का पूरा डलई ब्लॉक क्षेत्र है। ग्राम खजुरी में हुई इस बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, किसानों की समस्याएं, छुट्टा पशु, रोजगार एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
श्री सफीर अहमद खान ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि यदि जनता का समर्थन मिला तो वे पूरे डलई ब्लॉक के विकास और जनसमस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनता के साथ निरंतर संवाद आवश्यक है।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी। यह संवाद कार्यक्रम पूरे डलई ब्लॉक के लिए एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्ट:
मोहम्मद कासिफ
उपाध्यक्ष — भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद, उत्तर प्रदेश
एआईएमए मीडिया रिपोर्टर