logo

बेगू में 3 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज समापन

स्थानीय संघ मुख्यालय बेगूं परिसर में आयोजित द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया है राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बेगूं के सानिध्य में पांच दिवसीय आवासीय शिविर के समापन कार्यक्रम की विधिवत्त शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से शुरू हुई।
जिसकी अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला सहायक कमिश्नर श्रीमान राम सिंह यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय संघ प्रधान श्री चंद्र प्रकाश शर्मा स्थानीय संघ उप प्रधान श्री आशुतोष जी भट्ट,ब्लॉक साक्षरता अधिकारी श्री सागर मल पटवा,विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश जी कुमावत,श्री शेरू मल जी कोठारी,श्री कमलेश कुमावत मौजूद रहे।
समापन कार्यक्रम में शिविर संचालक श्रीमान गोपाल कृष्ण जी शर्मा ने सभी अतिथियों को पांच दिवसीय शिविर में आयोजित गतिविधियों व कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया।
स्थानीय शिविर संघ सचिव श्री शिवराज गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी के लिए स्काउट गाइड गतिविधि किस स्तर तक आवश्यक होती जा रही है? वर्तमान मोबाइल युग में विद्यार्थी जीवन में बच्चों को सामाजिक तौर पर एवं सेवा कार्य के साथ अनुशासन करने की मुख्य धारा स्काउट गतिविधि ही बन सकती है,जो हर विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा संचालित अनिवार्य गतिविधि है।
शिविर प्रशिक्षण दल में श्री हजारी लाल जी रेगर(सहायक शिविर संचालक),कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार बोहर ,सहसचिव मुकेश कुमार धाकड़ संयुक्त सचिव संतोष कुमावत ,सदस्य के रूप में रामफल बैरवा, नवल किशोर सुमन, भंवर सिंह मुरलिया, ललित सिंह, सरोज तुगनावत, सीमा सुनिया,सीमा कुमारी एवं प्रीति कंसल ने अपनी उपस्थिति दी और प्रशिक्षण प्रदान किया।।

8
1073 views