logo

आम आदमी पार्टी बोकारो जिले ने एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे डुंडीबाग के दुकानदारों के समस्यायों के निवारण के लिए की विशेष बैठक...

दिनाँक 20 जनवरी 2026

आम आदमी पार्टी बोकारो जिले के प्रभारी श्री अरविन्द विकाश और झुग्गी झोपड़ी प्रभारी श्री भगवान सिंह कुशवाहा के अध्यक्षता में एयरपोर्ट के निर्माण हेतु डुंडीबाग मार्केट में प्रशासन के द्वारा उजारे गए दुकानदारों के ऊपर आ चुके रोजी रोटी और उनके ऊपर भयावह आर्थिक संकट के समाधान हेतु डुंडीबाग़ में विशेष बैठक की गई. जिसमें उनके ऊपर हो रहीं समस्याओ के ऊपर विशेष चर्चा और उसके निराकरण हेतु आम आदमी पार्टी ने समर्थन देने का आवाहन किया. जिसमें इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से आवाज सड़क से जिला प्रशासन व माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के पास पहुँचाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में प्रथम माननीय जिलाधिकारी बोकारो श्री अजय नाथ झा को दिनाँक 22 जनवरी 2026 दिन बृहस्पति वर को सुबह ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है. जिसमें मुख्य रूप से विस्थापित हुए सभी दुकानदारों के लिए किसी अन्य जगह पूनर्वास की व्यवस्था करने और उनके कमाई के समाधान हेतु अन्य समाधान व्यवस्थित करना प्रमुख होंगी. इस कार्यक्रम में करीब 30 से अधिक दुकानदारों ने आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और अरविन्द केजरीवाल के ऊपर भडोसा जताया. और भाड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर शामिल हुए. इस प्रमुख कार्यक्रम में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी अरविन्द विकाश, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रभारी सह झारखण्ड प्रदेश समन्वय समिति सदस्य श्री भगवान सिंह कुशवाहा, जिला मजदूर प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री गयासुद्दीन अंसारी,श्री कुमार अवधेश प्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा सभी गणमान्य दुकानदार उपस्थिति रहे और सभी ने मिलकर एक आवाज में न्याय दिलाने की बातें कहीं. जिला प्रभारी श्री अरविन्द ने कहा की विगत बहुत समय पूर्व से ही जिलाधिकारी महोदय को बारम्बार सहयोग हेतु पत्र दिया गया है. लेकिन अभी तक दुकानदारों के हित में जिला प्रशासन के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जाना एक दुःखद बात है. अगर कुछ ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष पुरे झारखण्ड में पुरे जोड़दार रूप से उढ़ाया जाएगा. चूँकि आम आदमी पार्टी बोकारो जिला एयरपोर्ट के निर्माण में कहीं भी बाधक नहीं है ना ही बनेगी. ये खुशी और स्वागत योग्य बात है की बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. जो काबिले तारीफ है. और सभी इंतजाररत हैं की एयरपोट जल्द बनकर तैयार हो जाए. लेकिन यह भी चाहती है की आमजन को होनेवाली समस्याओ का भी समय पूर्वक निराकरण किया जाए. जिसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं..

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया बोकारो झारखण्ड.

48
1907 views