logo

Navigation Menu पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आत्मनिर्भर ऊर्जा तक



रायपुर, 17 जनवरी 2026 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को न केवल महंगे बिजली बिल से राहत दे रही है, बल्कि उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बना रही है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इस योजना के प्रथम लाभार्थी वसीम खान इसकी सशक्त मिसाल बनकर सामने आए हैं। वसीम खान ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब एवं अन्य प्रचार माध्यमों के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी प्राप्त की। बढ़ते बिजली बिल से निजात पाने और स्वयं बिजली उत्पादन के उद्देश्य से उन्होंने विद्युत विभाग से संपर्क कर योजना के अंतर्गत आवेदन किया।
सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के पश्चात 27 नवंबर 2025 को उनके निवास पर सोलर पैनल स्थापित किया गया। योजना का प्रभाव अत्यंत उत्साहवर्धक रहा। स्थापना के पश्चात दिसंबर माह का बिजली बिल शून्य आया, जो खुशी की बात है। इसके साथ ही उन्हें योजना के अंतर्गत कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिसमें 78 हजार रुपये केंद्र सरकार एवं 30 हजार रुपये राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए।वर्तमान में श्री खान का बिजली खाता शून्य के साथ 270 यूनिट अतिरिक्त बिजली दर्शा रहा है, जबकि पूर्व में उन्हें प्रतिमाह 3 से 4 हजार रुपये तक का बिजली बिल भुगतान करना पड़ता था।

आज वे न केवल बिजली बिल से मुक्त हैं, बल्कि स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा का स्वयं उत्पादन भी कर रहे हैं।श्री वसीम खान का कहना है कि बढ़ती महंगाई के दौर में बिजली बिल से राहत मिलना आम नागरिकों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने आमजन से इस महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आर्थिक सशक्तिकरण के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

7
435 views