logo

वासवी अम्मावारु को सरकार की ओर से रेशमी वस्त्र अर्पण

पश्चिम गोदावरी जिले के वासविपेनुगोंडा में श्री वासवी कन्यका परमेश्वरी अम्मावारु की आत्मार्पण दिवस को मंगलवार को राज्य पर्व के रूप में भव्य रूप से मनाया गया।
इस अवसर पर राज्य जल संसाधन मंत्री निम्मला रामनायडू और स्थानीय विधायक पितानी सत्यनारायण ने सरकार की ओर से देवी को रेशमी वस्त्र अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की।

मंत्री ने कहा कि धर्म के लिए बलिदान देने वाली वासवी माता का आत्मार्पण अमरत्व का प्रतीक है।
विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।

3
179 views