logo

जिला अधिकारी सवींन बंसल की सख्ती से राह पर लौटे बिगड़ैल बेटे, गुंडा एक्ट की कार्रवाई से बदले सुर

जिला अधिकारी सवींन बंसल की सख्ती से राह पर लौटे बिगड़ैल बेटे, गुंडा एक्ट की कार्रवाई से बदले सुर
डर के साये में जी रही विधवा मां विजय लक्ष्मी से न्यायालय में दोनों बेटों ने मांगी क्षमा
👉देहरादून। जिन बेटों को जन्म देकर एक मां ने पाल-पोसकर बड़ा किया, वही बेटे जब नशे के प्रभाव में अपनी विधवा मां पर अत्याचार करने लगे और उसकी जान को खतरा पैदा होने लगा, तब जिला प्रशासन उसके लिए ढाल बनकर खड़ा हुआ।
बंजारावाला क्षेत्र की विधवा महिला विजय लक्ष्मी पंवार ने हिम्मत जुटाकर जिलाधिकारी से शिकायत की कि उसके दोनों बेटे नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करते हैं, पैसे की मांग करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। हर रात भय के साये में जीवन व्यतीत कर रही मां की इस पीड़ा को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
प्रकरण की गोपनीय जांच कराई गई, जिसमें पड़ोसियों एवं जनप्रतिनिधियों के बयानों से आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। कानून की सख्ती का असर यह हुआ कि दोनों बेटों को पहली बार अपनी मां के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यों का एहसास हुआ।
न्यायालय में दोनों बेटों ने मां के पांव गिरकर क्षमा याचना की तथा नशा छोड़ने और भविष्य में किसी भी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार न करने का शपथ पत्र प्रस्तुत किया। जिला प्रशासन की सख्त चेतावनी और कानूनी शिकंजे के बाद दोनों बेटों के व्यवहार में सुधार को देखते हुए न्यायालय ने आगे की कार्रवाई समाप्त कर दी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं, विधवाओं और निर्बल वर्ग के उत्पीड़न के मामलों में जिला प्रशासन की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति है। भविष्य में यदि ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति हुई, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी ✍️

36
2063 views