logo

विश्व हिंदू परिषद में नीलमणि समाधिया को विभाग मंत्री प्रेम की रायसर को जिला मंत्री और राजेश चीमा को जिला उपाध्यक्ष बनने पर बधाई जाहिर की

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल पंजाब प्रांत बैठक पठानकोट श्री अद्वैत स्वरूप हीरा परम श्रद्धा धाम आश्रम, शाहपुर कंडी पठानकोट में प्रारंभ हुई जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री नीरज दिनोरिया जी, क्षेत्रीय मंत्री लेखराज राणा जी, प्रांत मंत्री सुनील शर्मा जी, कार्यकारी अध्यक्ष हरप्रीत जी आदि उपस्थित रहे और सब को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस बैठक में नवीन दायित्व के तौर पर बरनाला से नीलमणि समाधिया को विश्व हिंदू परिषद पटियाला विभाग का विभाग मंत्री और प्रेम सिंगला रायसर वाले को विश्व हिंदू परिषद जिला बरनाला का जिला मंत्री तथा राजेश जी चीमा को विश्व हिंदू परिषद जिला का उपाध्यक्ष बनाया गया और सभी बरनाला के कार्यकर्ताओं ने इसकी खुशी जाहिर की और उन्होंने उम्मीद की के हमारे नए जिला मंत्री प्रेम जी राएसर वाले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को बरनाला में नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे उसके तुरंत बाद प्रेम जी ने यह स्पष्ट किया कि वह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को बरनाला में बहुत शिखर पर लेकर जाएंगे और सभी नए कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे और पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और राष्ट्र और धर्म के प्रति इस इस संगठन को आगे लेकर जाएंगे उन्होंने कहा कि जून में बरनाला में लगने वाले दुर्गा वाहिनी के पंजाब प्रांत वर्ग को वह सफल बनाएंगे जिसमें पूरे पंजाब से दुर्गा वाहिनी की ढाई सौ से 300 की संख्या में आ रही बहनों का स्वागत है सभी से अपील किया गया के सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी से जुड़े और राष्ट्र और धर्म के काम में आगे बढ़े। इस घोषणा के समय विश्व हिंदू परिषद के अर्चक मठ मंदिर अर्चक पुरोहित आचार्य श्री निवास जी अध्यक्ष यशपाल शर्मा जी जिला संयोजक राहुल बाली जिला सहसंयोजक विमल पाल मौजूद रहे

0
0 views