logo

मक्सी रोड ओवरब्रिज का निर्माण पुरुष आईटीआई के समीप करने का जनहितकारी निर्णय​

​प्रशासन ने आवश्यक मापदंडों का सूक्ष्म अध्ययन करते हुए उज्जैन मक्सी रोड ओवरब्रिज का निर्माण पुरुष आईटीआई के समीप (दक्षिण दिशा) में करने का जो जनहितकारी निर्णय लिया है, वह न केवल सराहनीय है बल्कि क्षेत्र के सुव्यवस्थित यातायात एवं सुरक्षित आवागमन हेतु श्रेष्ठ निर्णय है। इसके फलस्वरूप अनावश्यक विस्थापन से नागरिकों को राहत मिलेगी एवं उपलब्ध रिक्त शासकीय, औद्योगिक भूमि का उपयोग होगा, अतिरिक्त अनावश्यक क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान भी नहीं करना होगा।
​सामाजिक एवं पर्यावरणीय क्षति न्यूनतम होगी तथा परियोजना का कार्य बिना अवरोध के समय सीमा में पूर्ण होगा। तकनीकी रूप से पुल का निर्माण दक्षिण दिशा (पुरुष आईटीआई) में ही अभियांत्रिकी मापदंड के अनुसार सुरक्षित एवं उपयुक्त है। पुरुष आईटीआई की दिशा में खुली औद्योगिक एवं सरकारी भूमि उपलब्ध है, जिससे भूमि अधिग्रहण, स्वामित्व विवाद और पुनर्वास की आवश्यकता न्यूनतम होने से प्रस्तावित कार्य निर्विघ्न एवं समय सीमा में पूर्ण होगा। साथ ही पुरुष आईटीआई की दिशा में औद्योगिक एवं शासकीय भूमि उपलब्ध होने से निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा जोखिम के संपन्न होगा।
​संतुलित मार्ग प्राप्त होगा व दुर्घटनाओं की संभावना नगण्य होगी और निजी भवनों का घनत्व कम होने, पर्याप्त शासकीय और औद्योगिक भूमि उपलब्ध रहने तथा सर्विस लेन अधिक चौड़ी होने के फलस्वरूप भूमि अधिग्रहण न्यूनतम, मुआवजा व्यय अत्यंत कम, वृक्षों की कटाई न्यूनतम तथा निर्माण प्रक्रिया सरल व निर्बाध रहेगी। पुरुष आईटीआई की ओर निर्माण ही जनहित में अधिक उपयुक्त विकल्प है।

34
2419 views