
समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता का त्यागपत्र, आंतरिक कलह उजागर
वैचारिक मतभेदों और अंतर्विरोधों के कारण अनवर अंसारी ने छोड़ा पद, नेतृत्व को भेजा इस्तीफा
*सोनभद्र।* जनपद में मानवाधिकारों के संरक्षण का दावा करने वाले संगठन 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के भीतर चल रहा आंतरिक गतिरोध अब खुलकर सामने आ गया है। संगठन के जिला प्रवक्ता अनवर अंसारी ने वर्तमान कार्यप्रणाली और बढ़ते वैचारिक मतभेदों पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को प्रेषित कर दिया है।
*पारदर्शिता का अभाव और नीतिगत टकराव:*
अनवर अंसारी ने इस्तीफे में कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि संगठन वर्तमान में अपने मूल उद्देश्यों से भटक रहा है। आपसी सामंजस्य की भारी कमी और बढ़ते टकराव के कारण निष्ठापूर्वक कार्य करना दूभर हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहाँ पारदर्शिता और वैचारिक स्पष्टता न हो, वहाँ पद पर बने रहना उनके सिद्धांतों के विरुद्ध है।
*संगठन के ढांचे पर सवाल:*
अंसारी के इस कदम से संगठन की जिला इकाई में खलबली मच गई है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि संगठन के भीतर का माहौल अब सेवा के अनुकूल नहीं रह गया है। हालांकि उन्होंने भविष्य में स्वतंत्र रूप से मानवाधिकारों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है, लेकिन उनके इस्तीफे ने एसोसिएशन की आंतरिक गुटबाजी को सार्वजनिक कर दिया है।