रिश्तों की मर्यादा तार-तार: जीजा पर दुष्कर्म व 25 लाख की ब्लैकमेलिंग का आरोप, FIR की मांग
वाराणसी में एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है। पीड़िता के अनुसार आरोपी रवि सोनी, पुत्र शिवकुमार सोनी, मूल रूप से नासिक ज़िला (मेढेनागर) का निवासी है और कभी-कभी अपने ससुराल प्रयागराज आता-जाता रहता है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी रिश्ते में उसका जीजा लगता है। आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ तीन बार दुष्कर्म किया और इसके बाद ब्लैकमेलिंग करने लगा। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे धमकी दी कि 25 लाख रुपये नहीं देने पर वह उसे और उसके परिवार को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता का कहना है कि वह इन घटनाओं से मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी है और उसने वाराणसी पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एफ़आईआर दर्ज करने की अपील की है।
फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।