अध्यक्ष मुरारी लाल धौंकरिया ने दिया सामाजिक एकजुटता पर जोर
लालसोट.
संत सुन्दरदास खंडेलवाल वैश्य स्मारक समिति के नव निर्वावत जिलाध्यक्ष मुरारीलाल धौंकरिया निर्वाचन के बाद सोमवार को पहली बार लालसोट पहुंचे। इस दौरान खंडेलवाल युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष लालसोट दीपक चौधरी माला एवं साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर बधाई दी गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुरारीलाल धौंकरिया ने सभी खंडेलवाल समाज बंधुओं से सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया। हंसराज चौधरी, सत्यनारायण डास, राजेश वैघ, किशन निरायणवाल, श्याम अटोलिया, रोहित पंसारी, श्याम खन्ना, पवन धौंकरिया, मदन वैघ, अनिल चौधरी अक्षत चौधरी, हंसराज चौधरी, कार्तिक चौधरी समेत कई जनों ने भी जिला अध्यक्ष का स्वागत किया।