logo

दिल्ली में 7 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, लेकिन सोमवार से इन्हें मिलेगी छूट गाइडलाइन जारी

देश की राजधानी दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. अब राज्य में 7 जून की सुबह 5 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी. हालांकि डीडीएमए ने सोमवार से कुछ लोगों को बाहर निकलने और काम पर जाने की सशर्त अनुमति दे दी गई है.

इन्हें होगी आवाजाही की अनुमति

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर, औद्योगिक क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को संचालन के लिए अनुमति दी गई है. हालांकि इस दौरान सभी को सख्ती के साथ कोविड प्रोटकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है

शनिवार को दिल्ली में मिले 956 कोरोना केस
कोरोना केस की बात करें पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 956 नए मामले सामने आए, जो लगभग पिछले दो महीने में दर्ज किए गए मामलों में संख्या के लिहाज से सबसे कम रहे. वहीं महामारी से 122 और मरीजों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर घटकर 1.19 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में 22 मार्च को इस संक्रमण के 888 मामले दर्ज किए गए थे और इसके बाद से पहली बार एक दिन में एक हजार से कम मामले सामने आए हैं.

5
14718 views