राँची: अपने बच्चों से अच्छे से पेश आए।
रांची:ओरमांझी से लापता हुआ कन्हैया कहीं गायब नहीं हुआ बल्कि घरवालों के रुखे व्यवहार से भागकर अपने नानी घर हाजीपुर चला गया था। वहां से वापस लौटते समय पैसे कम होने पर बस वाले ने कोडरमा में ही उतार दिया जहां कन्हैया एक मछली वाले के यहां काम करने लगा।
उसके लापता होने का मामला जब ज्यादा फैल गया तो किसी प्रबुद्ध व्यक्ति ने उसके बारे में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कन्हैया को वहां से बरामद किया। कन्हैया को पुलिस ने उसके परिवार को सौंप दिया है।
कन्हैया ने ही पुलिस को बताया कि उसके घर वाले उससे अच्छा व्यवहार नहीं करते इसलिए वह भाग गया था।
दुनिया बदल रहा है अब पहले जैसे पेशेंस वाले बच्चे नहीं रह गये हैं इसलिए अपने बाल बच्चों पर नजर रखे और अच्छा व्यवहार करें।
सोचने वाली बात है कि मोबाइल इंटरनेट के युग में आखिर कैसे कन्हैया के घर वालों को उसके नानी घर पहुंचने की खबर नही मिली..!!
खैर जो भी हो..अंत भला तो सब भला
Ranchi Police रांची पुलिस को पुनः बधाई
रिपोर्टिंग
ब्रजेश गोप