logo

मुरादनगर विधानसभा में एस आइ आर नोटिस निस्तारण एवं फार्म 6 भरवाने में सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा किया गया सहयोग

गाजियाबाद। शास्त्री नगर क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू बालिका विद्यालय में बीएलओ द्वारा सर नोटिस में स्थान हेतु कैंप लगाया जा रहा है जिसमें नागरिक सुरक्षा वार्डन द्वारा सहयोग किया गया।
SIR के दौरान नागरिक सुरक्षा कोर की टाउन हॉल डिविजन के वार्डनों एवं स्वयंसेवकों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया था। इसी कड़ी में घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पोस्ट वार्डन रिजर्व अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं पोस्ट 7 शास्त्री नगर की टीम ने प्रत्येक सप्ताह कॉलोनी के अंदर कैंप लगाकर बी एल ओ श्रीमती मोनिका चौधरी का सहयोग करके बूथ के सभी मतदाताओं के फॉर्म और डॉक्यूमेंट जमा करवाए गए, जिसके कारण ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में लगभग 653 वोट प्रकाशित हुए। जिनमें 299 वोट महिलाओं के है और 354 वोट पुरुष मतदाता हैं। मतदाता गहन पुनरीक्षण में बूथ के मतदाताओं को जागरूक करके और उनके फॉर्म को सही ढंग से भरवाने और 2003 के मतदाता डिटेल को निकलवाने में अरुण कुमार श्रीवास्तव पूर्व महासचिव जीवन विहार रेजिडेंशियल कल्याण समिति ने अपना पूरा शत प्रतिशत देने का प्रयास किया जिसके कारण चुनाव आयोग से केवल 27 नोटिस जारी हुई जो कि बहुत छोटे कारणों से है जिसमें रविवार को 27 में से लगभग 16 का निस्तारण करवाया गया। जेन जी के नए वोट बनवाने में भी अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं टीम ने अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। उनके द्वारा कॉलोनी में फॉर्म 6 की व्यवस्था किया गया है और जो भी वोटर कार्ड बनवाने की अहर्ता रखता है उन सभी को नए वोट बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

22
910 views