
*एसडीएम नानपारा व विधायक नानपारा के द्वारा किया गया बूथों का निरीक्षण*
बहराइच। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026 के तहत रविवार को विधानसभा क्षेत्र के स
*एसडीएम नानपारा व विधायक नानपारा के द्वारा किया गया बूथों का निरीक्षण*
बहराइच। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026 के तहत रविवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मेगा कैम्प/ खुली बैठकों में नाम जोड़ने और संशोधनों के लिए फॉर्म जमा कराए गए। आज दिनांक 18-01-2026 को विशेष कैम्प के दौरान मा0 विधायक नानपारा श्री राम निवास वर्मा‚ व उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के द्वारा भाग संख्या 243 व 244 प्राथमिक विद्यालय कोटवा‚ भाग संख्या 218 से 223 श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा व भाग संख्या 126‚ 127 उच्च प्रा0वि0 हाडाबसहरी के बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। उपरोक्त बूथो के बी0एल0ओ0‚ सुपरवाइजर व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता सूची पढी गयी।
उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने विधानसभा क्षेत्रो में स्थापित मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाताओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वह शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना सुनिश्चित करे। एसडीएम मोनालिसा जौहरी व मा0 विधायक जी व अन्य पदाधिकारियो की उपस्थिति में बीएलओ ने आलेख्य निर्वाचक नामावली व ए0एस0डी0 की सूची पढ़कर आम जनमानस को सुनाया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान सरलता एवं सुगमता से संपादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। उपजिलाधिकारी नानपारा ने सभी सुपरवाइजरो को अपने अपने क्षेत्रों का अधिकाधिक भ्रमण कर उक्त कार्य को पूर्ण कराए, शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में मदद करें।
खुली बैठकों में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, टैक्स कलेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, सफाई नायक, सफाई कर्मी, पार्षद इत्यादि, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सदस्य, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीसी सखी, राशन डीलर, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान मा. विधायक नानपारा ने एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की कार्यशैली की भी प्रशंसा की और सभी तहसील प्रशासन को इसी तरीके से आगे भी कार्य करने के लिए कहा। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT