logo

जालौन में मजलिस का ज़ोरदार सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ने थामा AIMIM का दामन

जालौन। 19 जनवरी 2026 को नगर जालौन के मोहल्ला रापरगंज में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा ज़ोरदार प्रचार-प्रसार एवं सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान मजलिस की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया।

कार्यक्रम में उरई से विशेष रूप से पधारे
तारिक रहमानी साहब, उरई नगर अध्यक्ष रईस अहमद रहमानी, युवा जिला महासचिव अकरम शाह, जालौन नगर अध्यक्ष सिद्दीक भाई, जालौन ब्लॉक अध्यक्ष अमजद मंसूरी, हाजी ओवैस बरकाती, गुड्डू भाई सहित AIMIM यूनिट नगर जालौन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मजलिस मजलूमों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की सशक्त आवाज़ है और आने वाले समय में जालौन में पार्टी संगठन को और मज़बूत किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल रहा तथा लोगों ने मजलिस के साथ चलने का संकल्प लिया।

61
2363 views